भारत में पिछले 24 घंटों में 36 हजार नए मामले, 540 की मौत
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,571 नए मामले सामने आए हैं और 540 लोगों की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर पिछले 150 दिनों में सबसे कम हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
पिछले लगातार 54 दिनों से 50,000 से कम दैनिक कोरोना मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर वर्तमान में 97.54 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। सक्रिय मामलों में भी पिछले 24 घंटों में 524 की गिरावट दर्ज की गई है और संचयी रूप से यह 3,63,605 पर है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 36,555 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे भारत में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,61,635 हो गई है।
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या वर्तमान में 4,33,589 है। पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 54,71,282 खुराक दी गई है, जिससे भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 57.22 करोड़ (57,22,81,488) हो गया है। यह 63,56,785 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।
यह भी पढ़ें…
- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने कुलगाम में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की
- CM योगी का बड़ा ऐलान, UP के 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन देगी सरकार
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…