October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो जवान हुए शहीद हो गए हैं। घात लगाए नक्सलियों ने कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया। इसके बाद जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गए। शहीद होने वाले जवान आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के ई कम्पनी के जवान थे। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी जानकारी दी है।

आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि नारायणपुर जिले में आईटीबीपी कैंप कडेमेटा के पास नक्सली हमले में दो आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान शहीद हो गए। नक्सली मौके से एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर मौके से भाग गए।

इससे पहले रविवार को कुआकोंडा थाने से पुलिस दल बड़ेगुडरा और ऐटेपाल गांव की तरफ निकली थी। ऐटेपाल गांव के करीब जंगल में तीन संदिग्ध भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम हुंगा करटाम, आयता माड़वी और लाठी करटाम बताया।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!