November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

तालिबान का क्रूर चेहरा बेनकाब, अफगानिस्तान पुलिस चीफ की हत्या


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

अफगानिस्‍तान को कब्‍जाने वाला तालिबान भले अपने भीतर बदलाव की बात करे, लेकिन उसके दावों पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है। बीते कुछ समय में अफगानिस्‍तान से कई ऐसी तस्‍वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो तालिबान के उसी क्रूर दौर की याद दिलाते हैं, जिसे अफगानिस्‍तान सहित पूरी दुनिया ने 1990 के दशक में देखा था।

तालिबान के उसी क्रूर चेहरे को उजागर करने वाला एक और वीडियो सामने आया है। काबुल पर कब्‍जे के बाद तालिबान ने न केवल दुनिया को यह बताने की कोशिश की कि मौजूदा शासन 1996 से 2001 के उस दौर से अलग होगा, जब अफगानिस्‍तान में तालिबान का राज था और कई सख्‍त पाबंदियों के साथ-साथ क्रूर सजा का भी प्रावधान था, बल्कि यह भी बताया कि महिलाओं को शिक्षा और कामकाज की अनुमति होगी और किसी के भी खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन सबकुछ हो वैसा ही रहा है, जिसकी आशंका थी।

पुलिस अफसर की बर्बरता से हत्‍या

तालिबान न केवल महिलाओं को कामकाज से रोक रहा है, बल्कि बदले की कार्रवाई भी कर रहा है। तालिबान लड़ाकों ने अब अफगानिस्‍तान के बदगीश प्रांत के पुलिस चीफ हाजी मुल्‍ला अचकजई की हत्‍या कर दी, जो अभी तरह उसके खिलाफ लड़ रहे थे। तालिबान लड़ाकों के हेरात के पास गोली मारकर हत्‍या कर दी।

इतना ही नहीं, इससे पहले उन्‍होंने पुलिस अफसर को यातना भी दी, जिसकी तस्‍दीक इस मामले में सामने आए वीडियो से होती है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस चीफ के आंखों पर पट्टी और हाथ बंधे नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!