बीते घंटे में आए कोरोना के 34457 नए केस, 375 की हुई मौत
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले कम हो रहे हैं तो कभी मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। बीते 24 घंटे में 34 हजार नए मामले सामने आए हैं । जबकि 375 लोगों की मौत हुई है। मौत के आंकड़ों में 11 दिन बाद यह कमी आई है। एक दिन पहले तक 400 से ज्यादा लोगों की जान जा रही थी, लेकिन राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। अब तक 4.33 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 36 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 61 हजार 340 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 15 लाख 97 हजार 982 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 33 हजार 964 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 57,61,17,350 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 36,36,043 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
मिजोरम में 106 बच्चों समेत 522 नए केस आए सामने
मिजोरम में 106 बच्चों समेत कम से कम 522 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,959 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से दो रोगियों की मौत होने की खबर मिली है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 190 हो गई है। आइजोल से सबसे अधिक 281 नए मामले सामने आए हैं। कोलासिब में 93 और लांगतलाई से 46 लोग संक्रमित पाए गए। एक दिन में 7,677 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6.79 प्रतिशत में संक्रमण मिला।
यह भी पढ़ें…
- J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जैश के 3 आतंकियों को किया ढेर
- बच्चों के लिए पहला कोरोना टीका, 12+ के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…