दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 केस
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती नजर आ रही है। रोजाना सामने आने वाले कोरोना के नए मामले घटते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 19 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि आज आया आंकड़ा इस साल का सबसे कम आंकड़ा है। पॉजिटिविटी रेट भी घटता जा रहा है।
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना की जांच कराने वालों की संख्या ढाई करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। नए मामलों का आंकड़ा इस पूरे साल में सबसे कम आने के साथ ही, पहली बार दिल्ली में संक्रमण दर 0.03 फीसदी हुई है। लगातार दूसरे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,079 है. कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 430 है। वहीं, होम आइसोलेशन में 132 मरीज बीमारी का इलाज करा रहे हैं। कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है। दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 19 मामलों के बाद अब तक का कुल आंकड़ा 14,37,293 पर पहुंच गया है। 24 घंटे में 48 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 14,11,784 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में 59,740 (RTPCR टेस्ट 47,534 एंटीजन 12,206) लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। जिसके बाद अब तक कुल टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 2,50,42,978 पर पहुं गया है। कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 239 है और दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…