गाजियाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, 17 डिब्बे क्षतिग्रस्त
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को राजपुर के पास मालगाड़ी के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम भारद्वाजपुरा के समीप फ्रेड कॉरिडोर मालगाड़ियों के लिए बने रेलवे ट्रैक डाउन लाइन पर एक मालगाडी जो गाजियाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी। अचानक एक आवाज के बाद 17 डिब्बे पलटकर क्षतिग्रस्त हो गये।
जानकारी के अनुसार आज शाम 6 बजे मालगाडी संख्या जेएसएलएस जैसे ही खम्बा नम्वर 651/23 से लेकर 651/52 के बीच पहुंची तथा तेज आवाज के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को पहुंची। एसडीएम जसवंतनगर नंद प्रकाश मौर्य भी पहुंचे। घटना को लेकर ट्रेन के लोको पायलट से जानकारी की गई। हालांकि पायलट ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें…
- देश में अब तक 58.82 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई
- J&K: आतंकियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर किया ग्रेनेड हमला
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…