देवरिया: डीएम ने जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के साथ की बैठक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन गूगल मीट के माध्यम से जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति की माह जुलाई की प्रगति समीक्षा के दौरान वन ब्लाक टू पार्क कार्य परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरते जाने हेतु आगाह करते हुए कहा है कि कार्य परियोजनाएं समय से पूरा किए जाए व उसमें गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।
उन्होने इस दौरान पार्को के निर्माण कार्यो सहित इससे जुडे अन्य कार्यो में शिथिलता पाए जाने पर डीसी मनरेगा का वेतन अवरुद्ध किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी श्री निरंजन जन पद में खेलकूद गतिविधियों को और प्रभावी किए जाने पर बल देते हुए कहा कि आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ब्लाक स्तर पर खेलकूद की गतिविधियां आयोजित किए जाए एवं इसमें अधिक से अधिक ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को जोड़ा जाए। इसके लिए उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि इस दिवस पर खेलकूद का आयोजन स्कूलों, कालेजो में प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करायेंगें।
जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी
जिलाधिकारी ने समीक्षा में यह पाया कि वन ब्लाक टू पार्क के तहत 106 खेल मैदान विकसित किए जाने के प्रस्ताव के सापेक्ष्य 45 परियोजनाओं पर ही कार्य शुरु होने पर धीमी प्रगति के लिए भी नाराजगी जतायी और कार्यो में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खेल का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है, इसे प्रोत्साहित करने की जरुरत है और खेलों को शिक्षा से जोडे जाने पर बल दिया। उन्होने प्रस्तावित पार्को में मिट्टी भरायी आदि के कार्यो को शीघ्रता से कराए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
बैठक में एडीएम प्रशासन कुॅवर पंकज एवं जिला क्रीडा अधिकारी के0 के0 पाण्डेय द्वारा एजेन्डावार प्रगति विवरणों को रखा गया। इस दौरान एसडीएम सदर सौरभ सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, बीएसए सन्तोष कुमार राय, खंड विकास अधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि जुडे रहे।
यह भी पढ़ें…
- WHO का बड़ा बयान, भारत में कभी नहीं खत्म होगी कोरोना महामारी
- मुरादाबाद में किसानों के आंदोलन के कारण 40 ट्रेन रद्द
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…