126 यात्रियों को ले जा रहे विमान के पायलट को हार्ट-अटैक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
126 यात्रियों को ले जा रहे विमान के पायलट को अचानक हार्ट अटैक आ गया। बांग्लादेश के विमान की महाराष्ट्र के नागपुर में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिमान एयरलाइंस की यह फ्लाइट मस्कट से ढाका जा रही थी। विमान जब भारत के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को हार्ट अटैक आ गया।
इस दौरान विमान रायपुर के नजदीक था और इसने कोलकाता एटीसी से इमर्जेंसी लैंडिंग के लिए संपर्क किया। एक अधिकारी ने बताया कि जब विमान को आपात स्थिति में उतारने के लिए कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया, उस समय वह रायपुर के पास था, जिसके बाद उसे निकटतम नागपुर हवाईअड्डे पर उतरने की सलाह दी गई। विमान ने 11.40 मिनट पर नागपुर में लैडिंग की।
पायलट को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिमान बांग्लादेश ने हाल में भारत के लिए भी उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू किया है। कोरोनो वायरस वैश्विक महामारी के कारण दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा सेवा निलंबित थी।
यह भी पढ़ें…
- दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज
- दिल्ली: ‘देश के मेंटर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…