बीते 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार से अधिक मामले, 460 की मौत
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 35.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,965 केस सामने आए और 460 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,78,181 है। वहीं रिकवरी रेट 97.51% पर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 33,964 लोग ठीक हुए जिससे ठीक होने वालों संख्या बढ़कर 3,19,93,644 हो गई है। वीकली पोजिटिविटी रेट 2.58% है जो कि पिछले 68 दिनों से 3 प्रतिशत पर बनी हुई है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.61% पर है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 1,33,18,718 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल वैक्सीनेशन 65,41,13,508 हो चुका है। सिर्फ अगस्त की बात करें तो 18.3 करोड़ वैक्सीन दी गई हैं।
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,203 मामले सामने आए
केरल में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,203 मामले सामने आए हैं और 115 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
- कोरोना के बढ़ते मामलों पर भड़के CM योगी ने दिए सख्त निर्देश
- केरल में फिर आए कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 115 की मौत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…