सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले अबकी बार 400 पार
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक दल अब कमर कस चुके हैं, हर दल को विश्वास है कि अगली बार उसकी सरकार। लेकिन समाजवादी पार्टी का दावा है कि 2022 में वो चार सौ सीट के पार। बता दें कि यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं।
अबकी बार 400 पार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी कह चुके हैं ‘अबकी बार 400 पार’…हमारा प्रयास होगा कि लोगों को अपने साथ ले जाएं। आप उनके बीच नाखुशी की कल्पना नहीं कर सकते, वे भाजपा की सरकार नहीं देखना चाहते। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हो गए।
सवाल यह है कि अखिलेश यादव के इस आत्मविश्वास के पीछे आधार क्या है। इस सवाल के जवाब में यूपी के चार शहरों गाजियाबाद, नोएडा, बनारस और गोरखपुर से बात कर समझने की कोशिश की गई है। सपा के दावे पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई। कुछ लोगों का कहना है ख्याली पुलाव पकाने में हर्ज क्या है तो कुछ लोगों को लगता है कि योगी आदित्यनाथ सरकार से जिस तरह की अपेक्षा थी उस पर वो खरे नहीं उतरे। कुछ लोगों ने कहा कि किसान आंदोलन और कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अव्यवस्था बीजेपी पर भारी पड़ेगा तो कुछ लोगों का कहना है कि इसका असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इस विषय पर जानकार क्या सोचते हैं उसे भी जानना जरूरी है।
यह भी पढ़ें…
- यूट्यूब-सोशल मीडिया के फेक न्यूज पर SC ने जताई गंभीर चिंता
- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार से ज्यादा नए मामले, 509 की मौत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…