देवभूमि उत्तराखंड फतह करने की तैयारी में बीजेपी
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
बीजेपी चुनावी राज्यों में कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके तहत पार्टी अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है..हर चुनाव में बीजेपी आईटी सेल की भूमिका अहम होती है। बीजेपी एक लड़ाई चुनाव के मैदान पर लड़ती है दूसरी लड़ाई पार्टी सोशल मीडिया पर लड़ती है। ताकि जनता के बीच मे पार्टी की एक अच्छी भूमिका बनाई जा सके।
आईटी सेल की अहम बैठक होगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल की बैठक में सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जाएगा ताकि देवभूमि में पार्टी के कामकाज को जनता के बीच पहुँचाया जा सके। पार्टी इस बार के चुनाव में नई तकनीक का सहारा उत्तराखंड में नहीं लेने जा रही है। पार्टी फ़ेसबुक , व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम का ज्यादा इस्तेमाल करगी सोशल मीडिया पर अपना प्रचार प्रसार करने के लिए , उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पार्टी हर जिले में अपने सोशल मीडिया इंचार्ज की नियुक्ति कर चुकी है जो हर जिले में प्रचार की कमान संभालेगा..कल देहरादून में इसी बात को लेकर अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सभी हिस्सा लेंगे अमित मालवीय से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड का दौरा करके चुनावी शंखनाद कर चुके है।
बीजेपी की सोशल मीडिया स्ट्रैटजी को लेकर हमने अमित मालवीय से बातचीत की , अमित मालवीय का कहना है की हम हर राज्य के लिए अलग रणनीति बनाते है , अब तक हम उत्तर प्रदेश, गोवा, जैसे राज्यो में अपने सोशल मीडिया वर्कस को ट्रेनिंग दे चुके हैं।कल देहरादू न में सोशल मीडिया और आईटी के हमारे कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति से अवगत कराएंगे। एक तरीके से बीजेपी हर चुनावी राज्य में चुनावी बिगुल का शंखनाद कर चुकी है।
यह भी पढ़ें…
- पंचतत्व में विलीन हुए अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला
- अवनि लेखरा ने रचा इतिहास, बनीं पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…