October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

किसानों के समर्थन में उतरे बीजेपी सांसद वरुण गांधी

मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को लेकर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिले के बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत अनेक खापों के चौधरी पंचायत स्थल पर पहुंच चुके हैं। राकेश टिकैत भी महापंचायत में पहुंच गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

मुजफ्फरनगर में हो रही किसान महापंचायत हो रही है। वहीं, किसानों के समर्थन में बीजेपी सांसद वरुण गांधी उतर गए है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं. वे हमारे अपने खून हैं। हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से जुड़ने की जरूरत है, उनके दर्द, उनके दृष्टिकोण को समझें और जमीन तक पहुंचने के लिए उनके साथ काम करें।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!