November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एसोसिएशन का एमडी पर आरोप, कहा-सरकार के मंत्रियों के पत्र का कोई माइने नहीं, इसलिए नहीं निकल रहा समाधान का रास्ता


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • वाहन स्वामियों ने कहा- एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात करती है और दूसरी तरफ सरकार के नुमाइंदे रोजगार छीन रहे हैं

चालक, एटीएम मशीन की कमी की मार झेल रहे और पुरानी गाड़ियों की जगह नई गाड़ियों के नहीं लगाए जाने के रोडवेज के फरमान से आहत अनुबंधित वाहन स्वामियों का दर्द झलक पड़ा। खबर यूपी के जनपद देवरिया है। उत्तर प्रदेश अनुबंधित बस ऑनर्स एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि वे अनुबंधित वाहन स्वामियों के हक और हुकूक को लेकर जिले से लेकर प्रदेश तक अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

एसोसिएशन के नेताओं ने रोडवेज के एमडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जय प्रकाश निषाद और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने एमडी को पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान करने की सिफारिश की पर रोडवेज के एमडी को सरकार के मंत्रियों के पत्र का कोई माइने नहीं है, यदि होता तो वे समाधान को कोई रास्ता निकालते।

नेता और अनुबंधित वाहन स्वामियों ने कहा कि रोडवेज ने यदि पुरानी गाड़ियों की जगह नई गाड़ियों के नहीं लगाए जाने के अपने आदेश को वापस नहीं लिया तो यहां बेरोगारी बढ़ेगी। 20 वर्षों से रोडवेज में अपनी सेवा देने वाले अनुबंधित वाहन स्वामी सड़क पर आ जाएंगे। परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा। कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात करती है और दूसरी तरफ सरकार के नुमाइंदे रोजगार छीन रहे हैं।

उत्तर प्रदेश अनुबंधित बस ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले अनुबंधित वाहन स्वामियों ने रविवार को रोडवेज परिसर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के क्षेत्रिय मंत्री महंथ प्रताप सिंह ने की। इस दौरान मुख्य रूप से प्रतिस्थापना, चालक और एटीएम मशानों की कमी और पुरानी बसों की जगह बसों के लगाए जाने की डिमांड पर चर्चा की गई। नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर अपनी आगे की रणनीति भी तैयार की।

बैठक में शक्ति शरण सिंह, दीपक यादव, राजेश यादव, राजु कुशवाहा, राजेश कुमार सिहं, अनिरुद्ध सिंह, विकाश कुमार गिरी, कुलपति सिंह, सूरज सिंह, अरुण सिंह, जन्यमेजय सिंह, इशराइल अंसारी, वीके सिंह, राजेंद्र बहादुर सिहं, रामप्रवेश शर्मा, अजय पाठक, मनीष उपाध्याय सहित देवरिया और गोरखपुर के वाहन स्वामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!