कुख्यात अपराधी अतीक अहमद पत्नी समेत AIMIM में शामिल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
अयोध्या : एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आपराधिक मामलों को लेकर दोहरा मानदंड नहीं चल सकता है और इसके साथ ही उन्होंने कुख्यात अपराधी अतीक अहमद को पार्टी में शामिल किया है।
बता दें कि मौजूदा समय में अतीक अहमद जेल में बंद हैं। ओवैसी ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को अपनी भाभी कहा और पत्रकारों से कहा कि आप पहले मुझसे पूछेंगे कि अतीक के परिवार को शामिल कर रहे हैं जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड है।आप पहले मुझसे पूछेंगे कि आप अतीक के परिवार को शामिल कर रहे हैं जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड था।तो मैं आपको बता दूं कि भाजपा के कानून निर्माताओं के खिलाफ अधिकतम आपराधिक मामले हैं।
BJP के कई नेताओं पर अपराध हैं दर्ज
यहां तक कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी केस चल रहे थे। उनकी पार्टी के कई नेताओं पर मुजफ्फरनगर में उनके खिलाफ दंगों के मामले भी थे। सभी को वापस ले लिया गया।लेकिन अतीक, मुख्तार जैसे नामों वाले ही लोग हैं जिनके खिलाफ मामले लटके रहते हैं। उन्हें कभी वापस नहीं लिया जाता है। शायद अगर उनके पास अन्य नाम होते तो उन्हें वापस ले लिया जाता।
आज अतीक अहमद की पत्नी और अतीक अहमद खुद अपनी पत्नी के जरिए एआईएमआईएम की सदस्यता ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें…
- काबुल में लगे पाक मुर्दाबाद के नारे, महिलाओं पर तालिबान ने चलाई गोलियां
- यूपी में अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें व बाजार, सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगी बंदी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…