उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.6 रही तीव्रता
उत्तराखंड में आज सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जोशीमठ के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया गया। झटके से लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
An earthquake of magnitude 4.6 hit 31km WSW of Joshimath, Uttarakhand at 05:58 IST today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) September 11, 2021
श्रीनगर और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में गुरुवार आधी रात के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी थी। इससे बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ के पास सिरोबगड़ में तीन वाहन भूस्खलन और मलबे में दब गए। सड़क बंद होने के कारण सड़क पर खड़े एक टैंकर के अलकनंदा में समा जाने की आशंका है।
टैंकर में ड्राइवर और उसका एक साथी बताया जा रहा है। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया। केदारनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद रहा जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया।
यह भी पढ़ें…
- भारत सरकार के पूर्व एपीएस एस एन सिंह बनें यूपी भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट
- देवरिया : थाना खामपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…