December 4, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

सलेमपुर में संजीवनी का काम करेगा नंदिनी नर्सिंग होम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने किया उद्‌घाटन, कहा-जिनके अंदर मातृभूमि की तड़प होती है, वे अपनी धरती पर खींचे चले आते हैं, नंदिनी नर्सिंग होम इसका उदाहरण है

देवरिया (यूपी) : सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि जिनके अंदर मातृभूमि की तड़प होती है, वे अपनी धरती की ओर खींचे चले आते हैं, नंदिनी नर्सिंग होम इसका उदाहरण है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नर्सिंग होम सलेमपुर की जनता के लिए संजीवनी का काम करेगा। मौका था नंदिनी नर्सिंग के उद्‌घाटन का, जिसके बाद सांसद ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत के लिए डॉक्टर सुधाकर और डॉक्टर नम्रता को ढेरों शुभकामनाएं। इन दोनों लोगों ने अपना नर्सिंग होम बड़े शहरों की बजाए अपनी मातृभूमि में बनाया, इससे इनकी अपनी मातृभूमि की तड़प साफ तौर झलक रही है। उन्होंने कहा कि जिसके अंदर समाज के लोगों की सेवा करने का भाव होता है, वही लोग ऐसे फैसले लेते हैं। पैसा कमाने की ललक होती तो निश्चित रूप से इनका रूख बड़े शहरों की ओर होता, लेकिन ऐसा नहीं है।

संसद ने कहा कि रणजीत सिंह से मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है। इन्होंने मुंबई में एक बड़े बिजनेस मैन के रूप अपनी पहचान बनाई है। इनके अंदर मैंने सदैव अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने की तड़प देखी है। आज इनके प्रयास से ही यह आधुनिक सुविधाओं से लैस नर्सिंग होम सलेमपुर में स्थापित हुआ है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, दर्जा प्राप्त मंत्री नीरज शाही, भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य मौजूद रहे है। उद्‌घाटन से पहले सांसद को बुके देकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!