देश में कोविड-19 के 34,403 नए मामले
नयी दिल्ली : देश में एक दिन में कोविड-19 के 34,403 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3,39,056 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.02 प्रतिशत है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.65 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,39,056 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,164 कमी आई है।
India reports 34,403 new #COVID19 cases and 37,950 recoveries in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Active cases: 3,39,056
Total recoveries: 3,25,98,42477.24 crore vaccine doses administered so far. pic.twitter.com/tws6zntYQ7
— ANI (@ANI) September 17, 2021
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,164 कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 54,92,29,149 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,27,420 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है, जो पिछले 18 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है।
वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत है, जो पिछले 84 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,25,60,474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 77.24 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन, राष्ट्रपति और CM योगी ने दी बधाई
- देवरिया: विकास खण्ड बैतालपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो का आयोजित हुआ प्रशिक्षण
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…