देवरिया: विकास भवन स्थित गांधी सभागार में सभी निर्माण कार्य तय समय के भीतर पूरा करें : CDO
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में 25 लाख रुपए की लागत से अधिक के निर्माण कार्य, क्रिटिकल गैप, त्वरित आर्थिक विकास योजना, पीएमजीएसवाई, पूर्वांचल विकास निधि, माननीय सांसद निधि, और माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।
CDO रवींद्र कुमार ने बताया कि श्रम विकास सहकारी संघ के एमडी को भाटपार रानी में आईटीआई का निर्माण कार्य संतोषजनक गति से न करने पर जवाब-तलब किया गया है। मेडिकल कॉलेज उद्घाटन के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए आश्वासन पर की गई कार्य प्रगति की रिपोर्ट सात दिन के भीतर राजकीय निर्माण निगम से मांगी गई है।
इसी प्रकार यूआरएनएफ़एस के एमडी को भी निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। पैक्सफेड के एमडी से बरडिहा दलपत और बिशुनपुरा बाजार में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की धीमी निर्माण गति पर भी जवाब तलब किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को तय समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही
उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही किसी स्तर पर क्षम्य नहीं है। शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर करने का काम करें। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय, परियोजना निदेशक संजय कुमार पांडेय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
- नितिन गडकरी को हर महीने यूट्यूब से होती है 4 लाख रुपये की कमाई
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…