देवरिया: DM ने ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान की आवश्यक गतिविधियों के अधिकारियों को निर्देशित किया
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन माह सितम्बर तक आयोजित ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया है। उन्होने कहा है कि चिन्हित सैम/मैम बच्चों के अनुश्रवण एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों के आयोजन हेतु जो भी निर्देश प्राप्त है, उसे तदअनुरुप पूरी तत्परता से सभी जुडे अधिकारी व कर्मी क्रियान्वित करेगें।
‘‘पोषण श्रेणी’’ का निर्धारण करना
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि 0-5 वर्ष के बच्चों का वजन व लम्बाई / ऊँचाई का माप लेते हुए ‘‘पोषण श्रेणी’’ का निर्धारण करना, चिन्हित गम्भीर अल्पवजन व सैम / मैम बच्चों का बी०एच०एन०डी० पर बेसिक उपचार व आवश्यकतानुसार पोषण पुनर्वास केन्द्रों पर संदर्भन किया जाना, अनुपूरक पोषाहार वितरित करते हुए चिन्हित सैम/मैम बच्चों के घर साप्ताहिक गृह भ्रमण व पाक्षिक सत्रों का आयोजन करना तथा अभिभावकों को खान-पान सम्बन्धी परामर्श प्रदान करना,
आंगनबाड़ी केन्द्रवार सैम, मैम व गम्भीर अल्प वजन बच्चों की सूची ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध रखना तथा 02 अक्टूबर तक सूचना का रिपोर्टिंग करने सहित सम्भव अभियान की समाप्ति पर पोषण की श्रेणी में आये हुए बदलाव का पुनः आंकलन करते हुए जनपद से तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री, तीन मुख्य सेविका व तीन सी०डी०पी०ओ० को पुरस्कृत करने हेतु उनका चिन्हांकन किया जायेगा।
सूचना प्रेषण हेतु सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका व आंगनवाडी कार्यकत्री उत्तरदायी होगें। इस संबंध में किसी भी प्रकार के विलम्ब हेतु संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि गतिविधियों के संचालन के समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया: न्यायाधीश ने राजकीय बालगृह देवरिया के अधीक्षक के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया
- देवरिया: मेगा क्रेडिट कैम्प के द्वारा किसानों/ स्वयं सहायता समूह/व्यवसायियों उद्यमियों को ऋण वितरण किया
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…