देवरिया: न्यायाधीश ने राजकीय बालगृह देवरिया के अधीक्षक के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के आदेशानुसार बच्चों के रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारियों हेतु राजकीय बालगृह देवरिया के अधीक्षक के साथ वर्चुअल बैठक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने सर्वप्रथम बच्चों का हाल-चाल जाना एवं उनकी पढ़ाई संबंधित गतिविधियों पर बात की।
बिमारियों की रोकथाम
उन्होंने राजकीय बालगृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी को निर्देशित किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान बच्चों को नियमित व्यायाम करायें तथा काढ़े का सेवन कराये जिससे उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहें। बच्चों को निरंतर मास्क पहने रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को उनके मीनू के अनुसार पौष्टिक आहार दिया जायें। उन्होंने बदलते मौसम को देखते हुये डेंगू से फैलने वाली बिमारियों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान न्यायाधीश ने बताया कि एक बांग्लादेशी लड़का जिसका नाम मासूम तथा उम्र 17 वर्ष हैं उसे आज ही वापस बांग्लादेश भेजा गया। चार बच्चों को राजकीय बालगृह देवरिया से समाज कल्याण विभाग से संबंधित ए0टी0एस0 में शिक्षा हेतु भेजा गया। उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से कक्षाओं में दाखिला दिया जाए तथा वर्तमान में राजकीय बालगृह देवरिया में 27 बच्चें उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया: मेगा क्रेडिट कैम्प के द्वारा किसानों/ स्वयं सहायता समूह/व्यवसायियों उद्यमियों को ऋण वितरण किया
- IPL 2021: आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं कोहली
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…