IPL 2021: आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं कोहली
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय से कप्तानी छोड़ने का एलान करके सबको चौंका दिया। 16 सितंबर को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वह इस साल सुंयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप से भारत की कप्तानी छोड़ देंगे।
विराट छोड़ सकते हैं RCB की कप्तानी
अभी विराट कोहली के टी-20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़े की चर्चा ठंडी नहीं हुई थी ऐसे में उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एक समय के बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्तानी छोड़ देंगे और बल्लेबाज के तौर पर अपनी आईपीएल टीम के लिए खेलेंगे।
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, जहां तक कोहली द्वारा आईसीसी टूर्नामेंट न जीतने की बात है तो उनके रिकॉर्ड को देखकर मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा मसला है, वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं मैं तीनों प्रारूपों की बात कर कर रहा हूं, इसलिए आप एक कप्तान को इस बात से जज नहीं कर सकते कि उसने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। कोच ने आगे कहा, उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं कि बतौर कप्तान उन्होंने देश के लिए क्या किया है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक आईपीएल की बात है तो वह एक समय बात आरसीबी की भी कप्तानी छोड़े देंगे।
विराट कोहली द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़े जाने को राजकुमार शर्मा ने सही फैसला बताया है। उन्होंने आगे कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान किसे बनाया जाता है, नया कप्तान नई रणनीतियां और नए आइडिया लाएगा। उनके मुताबिक, जैसे धोनी ने किया विराट वैसी ही भूमिका निभाना पसंद करेंगे और वह नए कप्तान की मदद करेंगे। उन्होंने कहा, विराट अब अधिक दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ टी-20 विश्व कप जीतना चाहेंगे और टी-20 कप्तानी को उच्च स्तर पर छोड़ना पसंद करेंगे। उनका यह सूझबूझ वाला फैसला है इस बारे में उन्होंने मुझसे भी बात की थी।
यह भी पढ़ें…
- बंगाल: सांसद बाबुल सुप्रियो TMC में हुए शामिल
- सोनू सूद की बढ़ीं मुश्किलें, IT विभाग ने कहा- 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में अभिनेता शामिल
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…