July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल को मातृ शोक, चित्रकूट में होगा अंतिम संस्कार


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

लखनऊ : अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल की मां श्रीमती कृष्णावती देवी जी (70वर्ष) का मंगलवार रात्रि निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। उनके निधन से अपना दल एस में शोक की लहर है. अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल अपनी सासू मां के निधन से काफी आहत हैं।

श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने माताजी के निधन पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, “परिवार जिनका मंदिर था,  जिनका स्नेह मेरी शक्ति थी, प्रेम व परिश्रम को कर्तव्य बनाने का जिन्होंने मुझे मंत्र दिया,परमार्थ को ही जिन्होंने भक्ति माना। आज हमसे हमेशा के लिए विदा ले गईं। माताजी आदरणीया कृष्णावती जी को अंतिम प्रणाम। मन बहुत व्यथित है, यह जानते हुए भी कि अंतिम सत्य यही है। आपकी यादें, आपसे हासिल स्नेह हमेशा मेरा मार्गदर्शन करेगा। आपकी पवित्र आत्मा को शांति मिले।”

श्रीमती कृष्णावती देवी जी के निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ जमुना प्रसाद सरोज जी ने दुःख व्यक्त  करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने माताजी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल जी मंगलवार को पार्टी की आवश्यक बैठक के लिए लखनऊ आए थे, लेकिन माताजी की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना मिलने पर वह सारा कार्य छोड़कर फौरन चित्रकूट चले गए। देर रात माताजी कृष्णावती देवी का निधन हो गया है।

प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल जी की माता जी का अंतिम संस्कार उनके मूल निवास ग्राम-हनुमानगंज पोस्ट -लौरी थाना -रैपुरा ज़िला-चित्रकूट में दिनांक 22 सितम्बर को दोपहर 02:30 बजे होगा।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!