जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर
शोपियां : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक वांछित आतंकवादी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान इस आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के जैनपुरा इलाके के काशवा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
Last night, an active terrorist, Anayat Ashraf Dar, who was an OGW & also involved in drugs in Keshwa, Shopian, fired upon a civilian & injured him. After input from sources, a CASO was launched at village Keshwa & the area was cordoned off: Jammu & Kashmir Police (1/2)
— ANI (@ANI) September 23, 2021
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, ‘कल रात, अनायत अशरफ डार नाम का एक सक्रिय आतंकवादी, जो एक ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) था और केशवा, शोपियां में ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल था। डार ने एक नागरिक पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया। सूत्रों से इनपुट के बाद, केशवा गांव में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया।
गोला बारूद बरामद
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि वह किस संगठन से जुड़ा था। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने की पेशकश की गई थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। बाद में उसे मार गिराया गया। उसके पास से एक पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान घायल नागरिक अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…