Coronavirus Update: बीते 24 घंटों में 29,616 नए मामले, 290 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में भारत में 29,616 नए मामलों के साथ 290 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 28,046 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इन मामलों के बाद रिकवरी दर वर्तमान में 97.78 प्रतिशत है।
India reports 29,616 new COVID cases, 28,046 recoveries, and 290 deaths in the past 24 hours. Recovery Rate currently at 97.78%
Active cases: 3,01,442
Total recoveries: 3,28,76,319
Death toll: 4,46,658Vaccination: 84,89,29,160 (71,04,051 in the last 24 hours) pic.twitter.com/Jnlqu4UbyB
— ANI (@ANI) September 25, 2021
कोरोना के नए मामलों के आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 3,01,442 पहुंच गई है। देश में इस वक्त कोरोना के कुल आंकड़ा 3,28,76,319 है। वहीं अबतक इस वायरस ने 4,46,658 लोगों की जिंदगी छीन ली है। इसके साथ ही जिस तेजी से नए मामले आ रहे हैं उसी तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अबतक भारत में 3,28,76,319 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
केरल से दर्ज हो रहे सबसे ज्यादा मामले
इस वक्त देश में केरल राज्य से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। केरल में शुक्रवार को कोरोना के 17,983 नए मामले दर्ज किए थे, जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 तक पहुंची गई है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…