April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

PM मोदी आज 81वीं बार करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात के 81वें संस्करण  को संबोधित करेंगे। रविवार को आयोजित होने वाले  इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शनिवार को ही इस रेडियो कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी जो आज सुबह 11 बजे से होना है।

PM मोदी आज ही अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के बाद लौट रहे हैं। अमेरिका में PM मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा व आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्काट मारिसन के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने क्वाड समिट में हिस्सा लिया और फिर संंयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया। इसके बाद अब आज होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम में PM मोदी के संवाद में अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के मुद्दों का जिक्र होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!