देवरिया : अब स्मार्ट फोन चलाएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को मिलेगा स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस : डीएम
देवरिया : डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 28 सितंबर 2021 के पूर्वाह्न में लोक भवन लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में होगा, जहां जनपद के माननीय उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम दौरान जनपद के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के 5-5 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण का वितरण माननीय करेंगे। डीएम ने बताया कि स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस मिलने के उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के लिए पोषण ट्रैकर एप का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो जाएगा, जिससे लाभार्थियों की नियमित-वृद्धि निगरानी करने में सुगमता होगी। इससे समग्र रूप से इससे जनपद के पोषण स्तर में सुधार होगा। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के बाद जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को तय समयसीमा के भीतर स्मार्टफोन एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
Please Like, Share and Subscribe
यह भी पढ़ें…
- सिंघु बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत
- देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने डेंगू, मलेरिया और एईएस जैसे रोगों की रोकथाम हेतु निर्देश दिया
- Check this out..
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…