July 26, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बेंगलुरू के एक स्कूल में 60 छात्र पाए गए कोरोना पाजिटिव

बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के बड़े मामले सामने आए हैं। शहर के एक बोर्डिंग स्कूल में 60 छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए। इस बात की जानकारी बेंगलुरु शहरी जिला के डीसी जे मंजूनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि बच्चों का टेस्ट करवाने के बाद रिपोर्ट सामने आई। उन्होंने बताया कि बच्चों को क्वारंटीन करने के बाद सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। इस स्कूल में कुल 480 बच्चे पढ़ते हैं। कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित 60 बच्चों में से दो बच्चों में शुरुआती लक्षण पाए गए हैं। जबकि बाकी अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बच्चोंक के लिए कोरोना वैक्सीकन पर ट्रायल जारी

देश में अभी बच्चों और किशोर वर्ग के लिए कोविड वैक्सीन का ट्रायल जारी है। मौजूदा साक्ष्यों के अनुसार 12 या इससे अधिक उम्र के बच्चों व किशोरों पर कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। इसलिए इन्हें वैक्सीन लगना जरूरी है। ICMR की ओर से किए गए अध्ययन में स्कूल के सभी स्टाफ व बच्चों के मास्क के इस्तेमाल, सैनिटाइजेशन के प्रोटोकाल समेत तमाम जरूरी कोरोना नियमों के पालन पर जोर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!