October 24, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,529 नए मामले आए, 311 मौत

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 23,529 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3,37,39,980 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 311 लोगों की मौत के साथ इस संक्रमण से अबतक 4,48,062 लोग जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामले  2,77,020 हैं।

देश में अभी 2,77,020 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,500 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.85 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 56,89,56,439 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,06,254 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। 

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!