PM मोदी ने किया CIPET का उद्घाटन, 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने जयपुर के सीतापुरा में फार्मास्युटिकल तकनीक संस्थान (आईपीटी) का उद्घाटन किया। ये चार मेडिकल संस्थान बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिले में स्थित हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए हम एक नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना पर काम कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन से आयुष्मान भारत और फिर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ये सभी इसका हिस्सा हैं।’
कोरोना महामारी ने दुनिया भर में स्वास्थ्य क्षेत्र को एक सबक दिया
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस कोरोना महामारी ने दुनिया भर में स्वास्थ्य क्षेत्र को एक सबक दिया है। हर एक देश इस महामारी से अपने तरीके से लड़ रहा है। इस संकट की घड़ी में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए कदम उठाया है।’ उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य राज्य का विषय है। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने स्वास्थ्य क्षेत्र की इन कठिनाइयों को देखा। सीएम रहते हुए देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियां मझे अनुभव होती थीं। बीते छह सात सालों से उन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है।’
पीएम ने कहा कि हमारे यहां देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत सारे टुकड़ों में बंटी हुई थी। यह एक बहुत बड़ी समस्या थी। अलग-अलग राज्यों के मेडिकल स्तर पर एकजुटता का अभाव था। पहले एमसीआई के फैसलों पर सवाल उठते थे। उस पर आरोप लगते थे। इसने स्वास्थ्य क्षेत्र एवं चिकित्सा की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव डाला। पीएम ने कहा कि उच्च स्तर की चिकित्सा की पढ़ाई उनकी सरकार की प्राथमिकता है। इन नए संस्थानों से युवाओं की आकांक्षा पूरी होने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें…
- देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,529 नए मामले आए, 311 मौत
- मिड-डे मील योजना अब ‘पीएम पोषण’ योजना के नाम से जानी जाएगी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…