लखीमपुर खीरी हिंसा: संजय सिंह का आरोप जिद्दी है ये सरकार
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
लखीमपुर खीरी कांड से उत्तर प्रदेश की सियासत उबाल पर है। इस कांड ने हर विपक्षी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर वार करने का एक मौका दिया है। प्रियंक गांधी, अखिलेश यादव से लेकर कई विपक्षी नेता घटना में मारे गए किसान नेताओं के परिजनों से मिलने जाना चाहते थे लेकिन योगी सरकार ने उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने नहीं दिया।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी मामलों के प्रभारी संजय सिंह भी इसी मकसद से लखीमपुरी खीरी पहुंचना चाहते थे। वे रात में ही लखीमपुर के लिए निकल चुके थे। लेकिन रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उन्हें सीतापुर (बिसवां) में रोक दिया गया। जिले के लहरपुर इलाके में वाहनों की चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया।
उन्हें भी सीतापुर गेस्ट हाऊस में रखा गया है। अमर उजाला डिजिटल ने संजय सिंह से फोन पर लखीमपुर खीरी की पूरी घटना और किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दे पर बातचीत की।
- पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण मामले में हुए बरी
- लखीमपुर : मृतकों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये और सरकारी नौकरी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…