CBSE Board : इस वर्ष थ्योरी और प्रैक्टिकल की अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSC) ने काेरोना महामारी को ध्यान में रखकर 2021-22 शैक्षणिक सत्र में बदलाव किए हैं। हाल ही में बोर्ड द्वारा एक और बदलाव की घोषणा की गई। इस घोषणा के मुताबिक कक्षा 10वीं 12वीं के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल भी दो भागों में आयोजित किया जाएगा।
यानी टर्म-1 के लिए इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा अलग, वहीं टर्म-2 के लिए अलग आयोजित की जाएगी।
बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी मार्किंग स्कीम और शेड्यूल के मुताबिक प्रत्येक वर्ष कक्षा दसवीं के लिए इंटरनल असेसमेंट की कुल 20 अंकों की होता है। किंतु इस वर्ष टर्म-1 के लिए 10 अंक और टर्म- 2 के लिए 10 अंक की परीक्षा होगी। वहीं बारहवीं कक्षा में थ्योरी 70 अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंक की होती है। इसलिए प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को 15-15 अंकों में टर्म-1 और टर्म-2 में बांटा जाएगा।
यह भी पढ़ें…
- आर्यन खान के वाट्सऐप चैट्स आए सामने, ड्रग को लेकर कोड वर्ड में होती थी बात
- पप्पू यादव 32 साल पुराने अपहरण मामले में हुए बरी
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…