श्रीनगर में पुलिस टीम पर हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
श्रीनगर : श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला हुआ है। हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। मारा गया आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। वहीं, श्रीनगर के मेथन इलाके में भी आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। इस बीच, कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज एक बैठक करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के नाटीपोरा में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला बोला। इसके जवाब में पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में लश्कर का एक आतंकी ढेर हो गया. मारे गए आतंकवादी के पास से मिले पहचान पत्र के अनुसार, उसकी पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ट्रेन्ज़ शोपियां के आकिब बशीर कुमार के रूप में हुई है।
आतंकी संगठनों ने बनाई 90 से अधिक लोगों की हिटलिस्ट
बताया जा रहा है कि आतंकी संगठनों ने एक हिटलिस्ट बनाई है, जिसमें घाटी के 90 से अधिक लोग हैं। आतंकियों की हिटलिस्ट में कुछ पत्रकार भी हैं। कश्मीरी पंडित समुदाय की सबसे बड़ी संस्था पनुन कश्मीर के अध्यक्ष वीरेंद्र रैना ने कहा कि गैर मुस्लिमों पर हमले 1990 के उस दौर की याद दिलाता है जहां निहत्थे लोगों को उनके धर्म के आधार पर मारा जाता था। जो कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का कारण बना। उन्होंने कहा कि सरकार को पंडितों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा।
यह भी पढ़ें…
- आशीष मिश्रा को पेश होने के लिए 11 बजे तक का समय
- देवरिया: जिलाधिकारी ने गूगल मीट द्वारा आइजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा बैठक की
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…