July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

घाटी में नागरिकों की हत्या करने वाले एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में चल रहे मुठभेड़ में शाहगुंड में हाल ही में एक नागरिक की हत्या में शामिल एक आतंकवादी मारा गया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (TRF) से जुड़ा है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) से जुड़ा है। वह शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में एक नागरिक की हत्या में शामिल था।” इससे पहले पुलिस ने जानकारी दी थी कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुंड जहांगीर हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया, “बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं।”

पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया था। आतंकी से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था। इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में आतंकियों ने तीन नागरिकों की हत्या कर दी थी। बांदीपोरा के शाहगुंड इलाके में आतंकियों ने मोहम्मद शफी लोन नाम के शख्स पर फायरिंग की। पुलिस ने बताया कि लोन नायदखाई का रहने वाला था। इसके अलावा  गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश में श्रीनगर की सुपिंदर कौर और जम्मू की चांद सहित दो सरकारी शिक्षकों की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!