आर्यन ख़ान की जमानत पर 20 अक्तूबर को होगा फैसला
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
क्रूज ड्रग केस में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। यानी कि आर्यन खान को अभी 6 दिन और जेल में रहना होगा।एनसीबी ने आज की दलील में बताया कि आर्यन खान को जमानत क्यों नहीं दी जानी चाहिए।
कोर्ट को बताया कि आर्यन खान कथित ‘ड्रग तस्करी रैकेट में शामिल हैं।’ वहीं, आर्यन के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उनके मुवक्किल के पास से कोई ड्रग बरामद नहीं हुआ और न ही उन्होंने ड्रग खरीदी या बेची। आर्यन खान 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं।
क्या है मामला
आपको बता दें कि आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज से रेव पार्टी करते हुए हिरासत में लिया था। इसके बाद 3 अक्टूबर को उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था। आर्यन के साथ उनके दो और साथी अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन के केस में अब तक कई बार ज़मानत अर्जी दायर की जा चुकी है, लेकिन हर बार उनकी अर्जी खारिज हो जाती है।
7 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 11 अक्टूबर को आर्यन की जमानत के लिए विशेष एनडीपीएस कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी थी, जिस पर एनसीबी ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। इसके बाद 13 अक्टूबर को इस केस में फिर सुनवाई हुई जिसे 14 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…