बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू मंदिर पर हमला, 3 लोगों की मौत
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले का मामला सामने आया दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया। इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों पर इसी तरह के हमलों की खबरें आ रही हैं।
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट कर कहा, “13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई है। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी न दें।” बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना से मांग की है कि हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
काउंसिल ने ट्वीट करके कहा कि अगर बांग्लादेश के मुसलमान नहीं चाहते तो हिंदू पूजा नहीं करेंगे। लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिए। हमला अभी भी जारी है। प्लीज आर्मी भेजिए। हम पूजा मंडपों में बांग्लादेश की सेना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें…
- इस भयंकर बीमारी के बावजूद जीवित है दुनिया की सबसे लम्बी महिला
- PM मोदी ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…