रायपुर रेलेव स्टेशन पर ट्रेन में ब्लास्ट, 6 जवान घायल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए। यह ट्रेन रायपुर से जवानों को लेकर जम्मू जाने वाली थी तभी इसमें विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के जवानों को लेकर ट्रेन रायपुर से जम्मू जाने की तैयारी में थी। इसी दौरान ट्रेन की एक बोगी से दूसरे बोगी में इग्नाइटर सेट को शिफ्ट किया जा रहा था तभी उसमें विस्फोट हुआ। गंभीर रूप से घायल एक हवलदार को नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी ट्रेन में सुबह करीब साढ़े 6 बजे ब्लास्ट हुआ। सीआरपीएफ 211वीं बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जा रहे थे। रायपुर रेलवे पीआरओ शिव प्रसाद ने ब्लास्ट की पुष्टी कर दी है। डमी कारतूस बॉक्स में रखा था, सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया।
ट्रेन सीआरपीएफ बटालियन के के जवान बड़ी संख्या में थे। इसी दौरान बाथरूम के पास रखा डेटोनेटर फट गया। इसकी चपेट में छह जावन आ गए। ब्लास्ट होने के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद ट्रेन को सुबह करीब 7:15 बजे रवाना कर दिया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें…
- अफगानिस्तान की शिया मस्जिद में हमला, 47 की मौत 70 लोग जख्मी
- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, पारित होंगे ये तीन प्रस्ताव
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…