IPL 2021 Final: फाफ डुप्लेसी और शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई को चौथी बार बनाया चैंपियन
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस स्वैग के साथ आइपीएल 2021 सीजन की शुरुआत की थी समापन भी उसी अंदाज में हुआ। फाइनल मैच में सीएसके ने केकेआर को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस मैच में एक वक्त पर जब केकेआर के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि कहीं सीएसके के हाथ से मैच फिसल ना जाए, लेकिन धौनी को ऐसे ही दुनिया का बेहतरीन कप्तान नहीं कहा जाता। टीम के लिए शुरू में स्थिति काफी विपरीत थी, लेकिन धौनी ने संयमता से बेहतरीन कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
सीएसके चौथी बार बनी चैंपियन
साल 2012 में सीएसके और केकेआर के बीच इससे पहले फाइनल मैच खेला गया था तब गौतम गंभीर की कप्तानी में धौनी की टीम को हार मिली थी। अब 8 साल के बाद ये टीमों एक-दूसरे के सामने फाइनल में थी और धौनी ने केकेआर के हराकर अपना पुराना बदला पूरा कर लिया। सीएसके ने आइपीएल 2021 का खिताब जीता और ये चौथा मौका था जब इस टीम ने ये कमाल किया। सीएसके ने इससे पहले साल 2010, 2011 और 2018 में धौनी की कप्तानी में ही ये कमाल किया था।
टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान धौनी का ये 300वां मुकाबला था। ये मुकाबला धौनी के लिए एतिहासिक था और इसका समापन भी उन्होंने जबरदस्त अंदाज में किया और केकेआर को हरा कर खिताब जीता।
इस मैच में पहले खेलते हुए सीएसके ने 20 ओवर में डुप्लेसिस की बेहतरीन पारी के दम पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाया। गिल और वेंकटेश ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। गिल ने 51 रन जबकि वेंकटेश ने 50 रन की पारी खेली, लेकिन इनके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और मैच 27 रन से गवां दिया।
यह भी पढ़ें…
- पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा लिया वापस
- सात नई रक्षा कंपनियों को पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…