वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का हुआ अपहरण
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर के दुर्गा गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सिपाही का कार चालक ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि रविवार को सूरजपुर कोतवाली की पुलिस दुर्गा गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सिपाही विरेंदर ने गाड़ी की जांच करने के लिए रोका। उन्होंने जब कागज की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। इसी बीच सिपाही गाड़ी में बैठ गया और चालक को थाने चलने के लिए कहा। आरोपी चालक ने थाने जाने के जगह पीछे बैठे सिपाही सहित कार को भगा लिया और उसको अजायबपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में फेंक कर फरार हो गया। इसकी सूचना सिपाही ने कंट्रोल रूम को दी।
सिपाही के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को धर दबोचा। आरोपी चालक सचिन रावल घोड़ी गांव का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया सचिन हरियाणा के शोरूम से ट्रायल के नाम पर गाड़ी को लेकर भाग आया था। आरोपी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। हरियाणा में इस संबंध में मुकदमा दर्ज है। हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। फर्जी नंबर प्लेट लगी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चेकिंग के लिए रोका था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हरियाणा पुलिस को भी जानकारी दे दी है।
यह भी पढ़ें…
- बांग्लादेश में नहीं थम रहे हिंदू समुदाय पर हमले, लोगों ने किया प्रदर्शन
- रंजीत मर्डर केस में राम रहीम समेत 5 को उम्र कैद की सजा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…