केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, DA 3 प्रतिशत बढ़ा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया। यह देश के करीब एक करोड़ कर्मचारियों व पेंशनरों को दिवाली सौगात है। अब उन्हें कुल 31 फीसदी डीए मिलेगा। गुरुवार सुबह हुई कैबिनेट बैठक की समाप्ति के बाद केद्रीय मंत्री अनुराठ ठाकुर ने यह घोषणा की।
इसके साथ ही अब सरकारी कर्मियों का डीए 28% से बढ़कर 31% हो गया है। इससे पहले इसी साल जुलाई से केंद्र ने DA और DR की दर में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी। इस वृद्धि से डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई थी।
यहां यह बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई से महंगाई भत्ते में वृद्धि के बावजूद 1 जनवरी, 2020 से लेकर 30 जून, 2021 तक की अवधि के लिए डीए 17 फीसदी ही रखे जाने का फैसला किया गया था। सरकार ने डीए को रेट्रोस्पेक्टिव तरीके से बढ़ाया, यानी कि इसमें पिछली किस्तों को छोड़कर आगे की किस्तों में बढ़ोतरी लागू की गई.
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन होता है। पहली साइकिल जनवरी से और दूसरी और जुलाई से शुरू होती है। लेकिन कोविड-19 के चलते पिछली तीन किस्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, और इसलिए सरकार जुलाई, 2021 से दरों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़ें…
- NCB : अनन्या पांडे के घर पहुंची NCB की टीम
- 100 करोड़ डोज लगाने का कीर्तिमान बनाने पर WHO ने भारत की प्रशंसा की
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…