UP कैबिनेट का बड़ा फैसला, लखनऊ में बनेगी स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। यूपी में ब्रह्मोस मिसाइल भी बनेगी जिसके लिए योगी सरकार 80 हेक्टेयर जमीन एक रुपये के लीज रेंट पर डीआरडीओ को देगी। इस जमीन के लिए यूपी सरकार ने अपने कुछ नियमों में ढील दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन और स्टांप ड्यूटी में छूट दी गई है। उप्र डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में स्वदेशी तकनीक से बनाई जाने वाली उच्च तकनीक की मिसाइल होगी।
लखनऊ में होगा ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण
डीआरडीओ (DRDO) को सालाना लीज रेंट और भूमि क्रय पर 100 फीसदी की स्टॉम्प ड्यूटी छूट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इसी के साथ भारत डायनामिक्स लिमिटेड उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में स्वदेशी तकनीक से रक्षा क्षेत्र में आकाश मिसाइल में इस्तेमाल होने होने वाले प्रणोदन प्रणाली निर्माण सुविधा की स्थापना करेगी। DRDI को यह जमीन लखनऊ नोड में तहसील सरोजिनी नगर में दी जाएगी।
कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार की रात बैठक कर 4 बड़े फैसले लिए। कैबिनेट ने तय किया है कि प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने के लिए सरकार 80 हेक्टेअर जमीन एक रुपये की लीज पर डीआरडीओ को देगी। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, बैग देने के लिए 1800 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह पैसे सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा दो अन्य प्रस्तावों में UP कृषि निर्यात नीति-2019 में संशोधन के प्रस्ताव, भारत डायनामिक्स लिमिटेड को रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराने की मंजूरी का प्रस्ताव शामिल है।
यह भी पढ़ें…
- कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने के लिए माननी होंगी ये 10 शर्तें
- NIA ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के आठ सहयोगियों को किया गिरफ्तार
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…