देवरिया : प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया जायेगा मेडिकल कालेज का लोकार्पण
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया : देवरिया जनपद में चिरप्रतिक्षित मेडिकल कालेज का सपना साकार होगा। स्वास्थ्य चिकित्सा क्षेत्र में जनपद को एक बडी सौगात के रुप में महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकर्पण प्रधानमंत्री के कर-कमलो से वर्चुअल पूर्वान्ह् 10.30 बजे सम्पन्न होगा।
इस कार्यक्रम को लेकर आवश्यक सभी तैयारियों को पूर्ण किए जाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र अपनी पूरी अमला के साथ मेडिकल कालेज पहुॅचें। गहन निरीक्षण कर एक-एक आवश्यक बिन्दुओं की तैयारियों को समय पूर्व ही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। लोकार्पण का यह आयोजन मेडिकल कालेज में ही भव्य रुप से आयोजित होगा, जिसमें सांसद, विधायक, विशिष्ट जनो के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों यथा- आइएमए, अधिवक्ता, व्यापार संगठन, मीडिया बन्धु भी उपस्थित रह कर जनपद को मिली इस सौगात का साक्षी बनेगें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में विशिष्ट जनो एवं मेडिकल स्टाफ के लिए अलग अलग प्रवेश द्वारा बनाए जाने के साथ ही सुरक्षा प्रबंधों, साफ-सफाई, एलइडी की व्यवस्था आदि पूर्ण रुप से सुनिश्चित होना पाया। प्रधानमंत्री के वर्चुअल लोकार्पण का सजीव प्रसारण भी जहां कार्यक्रम हॉल में सम्पन्न होगा, वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भी एलइडी वैन के माध्यम से उसका सजीव प्रसारण होगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त नागेन्द्र सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज एएम वर्मा, डा एस के मिश्र, डा आर के श्रीवास्तव, डा प्रकाश श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा, कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता अवधेश सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
- देवरिया : पथरदेवा में सोशल मीडिया और आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक
- राहुल व प्रियंका गांधी के करीबी अल्लू मिंया लखनऊ में गिरफ्तार
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…