July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

NCB की विजिलेंस की टीम समीर वानखेड़े से पूछताछ

मुंबई ड्रग्स केस

नई दिल्ली : मुंबई ड्रग्स केस में गवाह नंबर 1 प्रभाकर सेल के दावे के बाद से ही इस पूरे मामले की तस्वीर बदल चुकी है। प्रभाकर सेल के दावे के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े खुद सवालों के घेरे में आ चुके हैं।

आज NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। वहीं NCB की टीम प्रभाकर सेल से भी आज पूछताछ करेगी। समीर वानखेड़े मुंबई में एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं। समीर वानखेड़े से एनसीबी की विजिलेंस टीम आज सुबह 11 बजे मुंबई में सवाल जवाब करेगी। टीम में एनसीबी में DDG ज्ञानेश्वर सिंह समेत 5 अधिकारी शामिल हैं।

Aryan Khan

समीर वानखेड़े के अलावा टीक के बाकी सदस्यों से भी NCB की विजिलेंस टीम पूछताछ करेगी।  ड्रग्स केस में एनसीबी ने गवाह और केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया है प्रभाकर सेल ने ये भी दावा किया था कि आर्यन केस में 18 करोड़ वसूली की डील हुई थी। जिसमें 8 करोड़ NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को दिया जाना था।

प्रभाकर सेल से NCB की विजिलेंस टीम पैसों की उगाही और समीर वानखेड़े को लेकर किए गए दावे पर ही पूछताछ करेगी। आपको बता दे कि प्रभाकर, किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है। प्रभाकर ने दावा किया है कि किरण गोसावी रहस्यमय तरीके से गायब है, तब से उसकी जान को खतरा है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

 

error: Content is protected !!