ओपी राजभर ने सपा के साथ विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया।
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर अखिलेश यादव की पार्टी सपा के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं। ओपी राजभर आज मऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रैली की। राजभर ने सपा के साथ विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया।
सुभसपा के 19वें स्थापना समारोह पर अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दरवाजे से BJP सत्ता में आई उसे ओम प्रकाश राजभर ने बंद कर दिया है। बंगाल में खेला हुआ, UP में खदेड़ा होगा। आज पूरे मैदान में चारों तरफ पीला और लाल रंग(झंडा) दिख रहा है। ये देख दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल पीले हो रहे होंगे।
राजभर ने कहा कि 2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। सरकार बनने पर घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ करने, दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक के वोटों की बात करते हुए छोटी नौकरीयां करने वाले पीआरडी, होमगार्डों की भी तनख्वाह पेंशन दोगुनी करने की बात कही। साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों की भी जमकर निंदा की। ओपी राजभर ने आरोपों को विपक्ष का डर और साजिश बताया।
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया था। राजभर ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात भी की थी। वहीं, सुभासपा ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दल एआईएमआईएम को बड़ा झटका दिया है। आज की रैली में सुभासपा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को न्योता नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…