April 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जम्मू-कश्मीर : डोडा के पास खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

डोडा के पास खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के डोडा में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। जम्मू के ठथरी-डोडा मार्ग पर सुई ग्वारी में गुरुवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक घायल होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, एक मिनी बस के डोडा के पास खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद वहां स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। एडिशनल एसपी डोडा ने राहत-बचाव कार्य की जिम्मेदारी संभाल रखी है। वहीं इस हादसे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने डोडा क डीसी विकास शर्मा से फोन पर बात की है। उन्होंन कहा कि हादसे में घायलों को जीएमसी डोडा ले जाया जा रहा है। आगे जो भी सहायता की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया शोक

वहीं प्रधानमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया। हादसे में मरने वालों परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 -2 लाख के मुआवज का ऐलान किया गया है, वहीं हदासे में घायलों को 50000 रुप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!