April 6, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ललितपुर में प्रियंका गांधी ने मृतक किसान के परिवार से मिलकर बांटा दुख-दर्द

प्रियंका गांधी

ललितपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार सुबह ट्रेन से ललितपुर पहुंची उन्होंने ललितपुर में किसान के परिवार से मुलाकात की

प्रियंका गांधी पिछले दिनों ही उन्होंने राज्य के ललितपुर जिले में खाद संकट को उठाया था और राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा था प्रियंका गांधी कल लखनऊ पहुंची और रात को ही वह ललितपुर किसानों के परिवार से भेंट करने के लिए पहुंच गई हैं माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी एक बार फिर ललितपुर में राज्य की सत्ताधारी योगी सरकार के खिलाफ आक्रामक होंगीक्योंकि ललितपुर हिंसा के बाद प्रियंका ने राज्य सरकार पर निशाना साधा था और सियासी तापमान को बढ़ा दिया था

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ललितपुर जाते समय लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी कुलियों ने उन्हें अपने से जुड़ीं कई समस्याएं बताईं, जिस पर प्रियंका ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया बाद में प्रियंका ट्रेन से ललितपुर के लिए रवाना हो गईं थी 

दरअसल, ललितपुर में खाद के लिए लाइन में खड़े-खड़े एक किसान की मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने खाद ना मिलने की वजह से सुसाइड कर ली थी इसी मृतक किसानों के परिजन से मिलने के लिए शुक्रवार को प्रियंका गांधी ललितपुर पहुंची

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!