July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रयागराज में बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 3 लोगों मौत

प्रयागराज में बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 3 लोगों मौत

प्रयागराज : प्रयागराज में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा पुरामुफ्ती थाना के पाल मार्केट के पास हुआ। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि ये लोग गमी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पिकअप कौशाम्बी की तरफ से आ रही थी। छह लोग पिकअप की चपेट में आ गए, जिनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दौड़कर ड्राइवर को पकड़ा।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दो घायल व्यक्तियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे ले लिया है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!