देवरिया : नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
देवरिया : शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी शमीम अहमद खान, सचिव उच्च शिक्षा ने आज जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर जनपद में शासन द्वारा क्रियान्वित की जा रही है विभिन्न योजनाओं की प्रगति को जांचा गया।
नोडल अधिकारी सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और वहां विभिन्न योजनाओं की प्रगति से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। नोडल अधिकारी ने एमएसआई का निरीक्षण कर मानव संपदा पोर्टल से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 11553 शिक्षक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों का पंजीकरण हो चुका है, जिनमें से 10565 की सर्विस बुक वेरीफाई हो चुकी है।
अधिकारी ने आवश्यक निर्देश
नोडल अधिकारी ने मिड-डे-मील, विभिन्न विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात, पुस्तक वितरण आदि की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दीपावली से पूर्व सभी कर्मचारियों और कार्मिकों का वेतन/मानदेय का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और उसे शीघ्र लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके पश्चात नोडल अधिकारी रुद्रपुर पहुंचे और वहां तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में बड़े राजस्व बकायेदारों की सूची का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने तहसील कार्यालय में मतदाता पंजीकरण की प्रगति भी देखी और पहली नवम्बर से चलने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने दैवीय आपदा राहत कोष के अंर्तगत बाढ़ एवं अतिवृष्टि की क्षति एवं मुआवजे की प्रगति जाँची। उन्होंने विभिन्न राजस्व वादों और अभिलेखों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।
पश्चात नोडल अधिकारी ने खेल के मैदान का उद्घाटन किया
इसके पश्चात नोडल अधिकारी रुद्रपुर ब्लॉक के करनपुरा गाँव में मनरेगा के अंतर्गत बने खेल के मैदान का उद्घाटन किया। नोडल अधिकारी ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नियमित रूप से खेलने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने करनपुरा गांव के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित रात्रि चौपाल में सहभागिता की। यहां आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास एवं परियोजना विभाग के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और आरोही और लक्ष्मण नाम के दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया।
चौपाल के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति की स्थिति जानी। कुछ ग्रामीणों ने राशन कार्ड न होने की शिकायत की, जिस पर नोडल अधिकारी ने डीएसओ को सोमवार तक आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड-डे-मील, सामुदायिक शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन तथा कुपोषित बच्चों को सैम किट का वितरण भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी अशुतोष निरंजन ने ग्राम चौपाल में पधारने के लिए नोडल अधिकारी का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए दिशानिर्देशो का क्रियान्वयन जनपद में समयबद्धता के साथ किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, सीओ रुद्रपुर अम्बिका राम, परियोजना निदेशक संजय पांडेय, बीडीओ कार्तिकेय मिश्र, डीपीआरओ अविनाश कुमार, तहसीलवार अभय राज उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…
- पाक की जीत का जश्न मनाने वालों के बचाव में महबूबा मुफ्ती
- सीएम योगी ने कहा- अमित शाह करेंगे आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का शिलान्यास
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…