April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Mohammed Shami को ट्रोल करने वालों पर भड़के Virat Kohli

Virat Kohli

नई दिल्ली : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट फैंस के निशाने पर आए गए थे।

बेहद महंगे साबित हुए थे शमी

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले में पेस गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 3.5 ओवर में 11.21 की इकॉनमी रेट से 43 रन लुटाए। यही बात कई क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी और फिर शमी ने को ऑनलाइन ट्रोल किया जाने लगा। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर ऑनलाइन हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें मैदान पर फोकस करना है, बाहर की चीजों पर हमारा ध्यान नहीं है।

मजहब को सामने लाना दुर्भाग्यपूर्ण

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा, ‘कुछ लोग अपनी पहचान छुपाकर ऐसे करते हैं। क्योंकि उन्हें सामने आने की हिम्मत नहीं है। सभी को अपने विचार रखने की आजादी है, लेकिन मजहब को सामने लाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, धर्म बेहद निजी मामला है।’

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सोशल मीडिया पर हार का जिम्मेदार बताए जाने के बाद कई भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने अपने रिएक्शंस दिए। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने शमी का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ट्रोल करने वालों पर बरसे थे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

error: Content is protected !!