कानपुर में जीका वायरस के मरीज मिलने से अलर्ट

कानपुर : जीका वायरस संक्रमण के कानपुर में 4 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। तीन पॉजिटिव संक्रमित एयरफोर्स के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वहीं एक मरीज सिविल का है। कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों से एयरफोर्स कर्मियों की सूची मांगी है, जो इन रोगियों के संपर्क में थे। सूत्रों के मुताबिक 600 से ज्यादा लोगों की सूची तैयार की गई है। जिनके टेस्ट कराए जाएंगे और ब्लड सैंपल भी लिए जाएंगे।
डीएम विशाख जी ने बताया कि एयरपोर्ट में कई पानी की टंकियां है उससे पैदा हुए मच्छर से ही जीका वायरस का फैलने की संभावना लग रही है।उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। 600 के करीब एयरफोर्स कर्मियों समेत हर प्रेग्नेंट महिलाओं के सैंपल के लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
कानपुर में जीका वायरस के मरीज मिलने के बाद से दिल्ली और लखनऊ से आई एक्सपर्ट्स की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। इसी के तहत परदेवन पुरवा में रहने वाले एयर फोर्सकर्मी, जिसे जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उसके घर के आसपास के 3 किलोमीटर एरिया में घर-घर सर्वे अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रेग्नेंट महिलाओं के सैंपल लिए जा रहे हैं और बुखार के रोगियों की पहचान की जा रही है। अभी तक माइक्रोसेफेली के एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुए हैं। जीका वायरस के संक्रमित नए मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्हें एयर फोर्स हॉस्पिटल में ही अभी रखा गया है।
यह भी पढ़ें…
- राम जन्मभूमि पर चढ़ाया जाएगा अफगानिस्तान की काबुल नदी का जल
- उत्तराखंड : देहरादून जिले बुलहड़-बैला मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…