October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

एक जिम्मेदार नागरिक बनना ही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी : अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल
  • मिर्जापुर में सरदार पटेल विचार मंच एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया था कार्यक्रम का आयोजन

KC NEWS। मिर्जापुर

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बनना ही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौका था लौह पुरुष सरदार पटेल की 146वीं जयंती का। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में देश की राजधानी में एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण हो और दिल्ली में उनकी समाधि स्थल स्थापित की जाए। वह अपने संसदीय क्षेत्र के भरुहना चौराहा स्थित पटेल चौक पर आयोजित समारोह में भाग लेने पहुंची थीं। इससे पहले उन्होंने जिला कार्यालय भरुहना में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल विचार मंच एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया था।

कमेरा समाज को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का विराट व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। देश की आजादी एवं देश को एक सूत्र में पिरोने में सरदार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देश के चहुंमुखी विकास, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति एवं किसानों के विकास के लिए लौह पुरुष के महान कार्य सदैव अनुकरणीय रहेंगे। कहा कि आपका त्यागमय जीवन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत’ के निर्माण हेतु सदैव प्रेरणा देता रहेगा और अपना दल (एस) सदैव आपके बताए मार्ग पर चलता रहेगा। कहा कि अब कमेरा समाज को जागना होगा। कमेरा समाज को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी।

अनुप्रिया पटेल

जयंती के अवसर पर यह रहे मौजूद

जयंती के अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अनिल सिंह, प्रदेश महासचिव युवा मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष अशोक पटेल, पंचायत मंच जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश सिंह, जिला महासचिव युवा मंच हर्षित पटेल, जिला महासचिव युवा मंच संतोष कुमार पटेल, रतन सिंह पटेल, संतोष विश्वकर्मा, अजय पाठक, जिला सचिव युवा मंच विनोद सोनकर, सूरज जयसवाल, श्रीजन पटेल, शाहबाज खान, कृष्ण बिहारी पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…सीएम योगी ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें… 

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!